कुछ हटके खबर :गुजरात में चल रहा था नकली आईपीएल, लेकिन हो रहा था करोंडो का असली सट्टा

SHARE:

गुजरात के वडनगर इंडियन प्रीमियर लीग की तरह एक नकली लीग चल रही थी।  इस क्रिकेट लीग में सब कुछ नकली था लेकिन इसकी आड़ में सट्टे का असली कारोबार चल रह था।  मेहसाड़ा पुलिस ने इसका भंडाफोड़ कर चार लोगो को हिरासत में लिया है लेकिन एक मुख्य आरोपी जो रूस में बैठकर इस सट्टेबाज़ी को अंजाम दे रहा था उसकी तलाश  अभी जारी है।

इस क्रिकेट लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और अन्य आईपीएल की टीम के नाम से टीम इसमें शामिल हो रही थी। रुस के साथ साथ यूरोप के कई देशों से सट्टे लग रहे थे। सबसे खास बात तो यह है कि इन मैचों का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था। यह वडनगर तालुका के मालीपुर गांव में हो रहा था। इस फ़र्ज़ी क्रिकेट लीग के लिए गाँव में एक फार्म हाउस खरीदा गया।  वहां पर पिच तैयार करी  गयी और लाइट का इंतज़ाम कर पूरा स्टेडियम का नकली सेटअप तैयार किया गया।  खिलाडियों के रूप में गावों के लड़को को 400 रूपए में किराये पर लिया गया जिन्हे पहले से मालूम होता था कब आउट होना है कब बॉउंड्री मारनी है।  इंटरनेट से स्टेडियम की आवाज़ डाउनलोड की गयी जिसे बॉउंड्री मारने या विकेट गिरने पर बजाय जाता था। मेरठ से ताल्लुक रखने वाला एक व्यक्ति इसमें मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले की आवाज में कमेंट्री भी करता था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!