अमरोहा का सुहैल बना सौरभ , 11 साल बाद फिर हिन्दू धर्म में जताई आस्था ,  ,

SHARE:

मौलवी के बहकावे ने आकर पूरा परिवार बना था मुस्लिम, 

बरेली | अमरोहा के रहने वाले एक युवक ने मुस्लिम से हिन्दू बना है | युवक ने अपने पुराने धर्म में  आस्था जताते हुए हिंदू बनने की इच्छा जताई थी | इसके बाद आज पुजारी के के शंखधार ने युवक का शुद्धि हवन के साथ युवक की 11 साल बाद वापसी कराई है | युवक के मुताबिक 11 साल पहले युवक की बहन इस्लाम से प्रभावित होकर मुस्लिम बन गई थी इसके बाद परिवार में उसके मम्मी -पापा और वह खुद मुसलमान बन गया था पर उसे इसे इस्लाम पसंद नहीं था |   युवक ने बरेली के डीएम को भी पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी है |

 

युवक सौरभ ने बताया कि  वह जन्म से हिन्दू था | 11 साल पहले एक मौलवी के बहकावे में आकर उसके परिवार ने इस्लाम धर्म  को अपनाया था |  आज उसने हिन्दू धर्म को ग्रहण करके फिर एक बार घर वापसी की है | युवक ने बताया की जब उसने इस्लाम धर्म अपनाया था तब उसका नाम मोहम्मद सुहैल , पिता  का नाम साहिल , बहन का नाम रोज , माँ का नाम सीमा था | वह हिन्दू बनकर बेहद खुश है क्यूंकि वह कई बातों को लेकर परेशान था बाद में दिल की बात मानते हुए उसने हिन्दू धर्म को अपना लिया | उसे पहले से हनुमान चालीसा याद है क्यूंकि वह पहले भी पढता था | वही सौरभ ने बताया कि वह अब अपने घर अमरोहा नहीं जा सकता है क्यूंकि अब उसके पहले से ज्यादा दुश्मन बन गए है |

सौरभ ने यह भी बताया की जब वह मुसलमान था तब एक लड़की से उसका निकाह हुआ था लेकिन उसकी पत्नी ने उससे तलाक फोन पर ले लिया था उसके दो बच्चे भी है वह भी अपनी मां के साथ रहते था | फिलहाल वह अकेला है |  अब वह बरेली में रहकर आगे की सोचेगा | वही पंडित के के शंखधार ने कहा कि युवक उनके पास आया था और उसने मुस्लिम से हिन्दू बनकर घर वापसी की इच्छा जताई थी | इसी कड़ी में उन्होंने ने युवक का शुद्धि हवन करके घर वापसी कराई है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!