News Vox India
धर्मशहर

चतुर्मास प्रारंभ:मांगलिक कार्यों पर लगेगा चार महीने का ब्रेक,जानिए यह खबर ,

बरेली।जगतपति पालनहार भगवान विष्णु 10 जून रविवार को हरिशयनी एकादशी के दिन चार महीने विश्राम के लिए क्षीरसागर में चले जाएंगें सबसे खास बात तो यह कि हरिशयनी एकादशी के दिन सत्ताइस योगों सबसे ज्यादा पूजा पाठ के लिए महत्व रखने वाला  शुभ नामक योग इसी दिन पड़ रहा है। जो कि बेहद ही शुभ सूचक है। दरअसल भगवान विष्णु के चार महीने विश्राम को चतुर्मास कहा जाता है। धर्म शास्त्रों के मुताबिक इन चार महीनों में मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं। यानी, अब गृह प्रवेश, विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर पूर्णता विराम लग जाएगा। हालांकि, इन दिनों लेन- देन, खरीदारी, निवेश आदि के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे।
चतुर्मास की शुरुआत हिंदू कैलेंडर के पांचवें महीने आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन से प्रारंभ होती है। और इस का सिलसिला कार्तिक शुक्ल पक्ष देव उठानी एकादशी तक रहता है। कुल मिलाकर इस बार यह चतुर्मास 10 जून से प्रारंभ होगा और 5 नवंबर तक चलेगा। माना जाता है भगवान के विश्राम काल के समय सृष्टि की जिम्मेदारी भगवान शिव पर आ जाती है। इस दौरान भगवान शिव ही सृष्टि का पालन करते है…

Related posts

गांधी की विचारधारा और गोडसे को मानने वालों के बीच है यह चुनाव : प्रवीण सिंह ऐरन

newsvoxindia

आज शुक्रवार में करें कन्याओं को फल का दान मिलेगी बीमारी से मुक्ति जानिए, क्या कहते हैं सितारे

cradmin

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एसपी एमपी सिंह का ने बरेली दौरा किया , दिए जरूरी निर्देश,

newsvoxindia

Leave a Comment