90 के दशक की मशहूर सीरियल कैप्टन व्योम को लोग फिर से देख पाएंगे

SHARE:

90 के दशक का मशहूर सीरियल कैप्टन व्योम वापसी करने वाला है. शक्तिमान की तरह दर्शक अब केतन मेहता की मशहूर सीरियस फिल्म या सीरीज को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. 1998 में, कैप्टन व्योम के रूप में मिलिंद सोमंद दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले एक टीवी धारावाहिक के मुख्य अभिनेता थे. टीवी सीरियल में मिलिंद सोमन के अलावा कार्तिका राणे ने लेफ्टिनेंट माया के रूप में सीरियल में काम किया था. 54 एपिसोड की इस सीरीज को दूरदर्शन पर दिखाया गया था. भारत के पहले साइंस फिक्शन सुपरहीरो ‘कैप्टन व्योम- द स्काई वॉरियर’ 20 साल बाद एक नए कमाल के लुक में नजर आएंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, नव-स्थापित प्रोडक्शन हाउस ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड (बीटीपीएल) ने कॉसमॉस माया से अनुकूलन / रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं. आपको बता दें कि बीटीपीएल सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के सहयोग से शक्तिमान ट्रोयोलोजी निर्माण कर रहा है. इस खबर की पुष्टि करते हुए केतन मेहता ने कहा, “मैं वास्तव में उत्साहित हूं, और मेरे लिए कैप्टन व्योम दुनिया भर के दर्शकों के लिए भारतीय मूल के सुपरहीरो हैं. जैसा कि भारत नई सदी में अपना स्थान पाने का सपना देखता है, उसे एक नए रूप में प्रस्तुत करने का समय आ गया है.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!