सपा नेता आजम  खान पर कोर्ट में आरोप तय, जल्द अदालत के फैसला आने की उम्मीद ,

SHARE:

 

रामपुर : आजम खान के खिलाफ रामपुर की एमएलए एमपी कोर्ट में 4 मामलों में आरोप तय कर दिए गए है । अब इन मामलों में गवाहियां होना है और उसके बाद नंबर आएगा अदालत के फैसले का। आजम खान और उनके साथ के दूसरे  सभी अभियुक्तों ने आरोपों से इनकार किया है। अदालत से बाहर निकलने के बाद आजम खान ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए | आजम ने कहा कि क्या जानना चाहेंगे आप मुर्गी डकैत से, बकरी डकैत से, भैंस डकैत से, किताब डकैत से, मंत्री रहते हुए मियां बीवी ने बेटे ने शराब की दुकान लूटी है ₹16900 लूटे हैं ,,,क्या जानना चाहेंगे आप पुराने क्रिमिनल से जस्ट लाइक मी यह है हमारे देश का न्याय यह ,,,,न्यायिक सरकारें यह है उनका स्तर।

सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक आजम खान और सारे अभियुक्त गण सेशन कोर्ट एमपी एमएलए कोर्ट रामपुर में आए थे इनके चार मामलों में माननीय न्यायालय ने चार्ज फ्रेम किए हैं 3 मुकदमे थाना गंज से संबंधित है और एक मुकदमा कोतवाली से संबंधित है जिनमें आज चारों में आरोप तय हो गए हैं और आज सब लोग हाजरी अदालत आए थे  सभी ने आरोप से इनकार किया है। इसमें थाना गंज के तीन मामले जिसमें डूंगरपुर का मामला है चोरी और उनके मकान ढहा दिए गए थे और लूटपाट की गई थी उससे संबंधित सारे मामले थे इसमें तीनों में आरोप तय हो गए हैं|  एक मामला कोतवाली से संबंधित है यतीम खाना जिसमें वादी का मकान ढहा दिया गया था और उस में लूटपाट की गई थी | चोरी की गई थी सारे मुस्लिम आज हाजिरी अदालत आए थे और सभी ने आरोपों से इनकार किया है | कोर्ट ने सब पर आरोप तय कर दिए है अब मामला गवाही में आ गया है सब में तारीख तय कर दी गई है किसी में 21 तारीख किस  में 22 तारीख किसी में 25 तारीख को गवाह आएंगे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!