News Vox India
शहर

शाहजहांपुर में जमकर हुआ वृक्षारोपण , सभी ने शहर को हरा भरा रखने का लिया प्रण ,

शाहजहांपुर | जिले को हरा भरा बनाये रखने के उद्देश्य जगह जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गया |  सरकार की मंशा के अनुरूप  जिले के कई विभागों को मिलकर 59 लाख वृक्षों को लगाने जाने का लक्ष्य  है। आज वन महोत्सव के पहले दिन  59 लाख वृक्षों में से 70 फीसदी पेड़ों को लगाने का वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाया गया। जिसके चलते वन विभाग ने  समाजसेवियों, व्यापारियों ,  स्कूली छात्र छात्राओं  एवं  मीडियाकर्मियों के साथ  जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके हाथों  से वृक्षारोपण कराया है। जिले की पांचों तहसीलों में इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर किया गया|   इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद अरुण सागर को बनाया गया |

 

लखनऊ से आई प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अपर्णा योने  ने जिले में  वृक्षारोपण  का  शुभारंभ किया।  अपर्णा योने ने  बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए मौजूदा समय में वृक्षारोपण बेहद ही जरूरी हो गया है ऐसे में न केवल लोगों को मोटिवेट करने की जरूरत है। शासन और प्रशासन इस कदम में लगातार वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं इस कार्यक्रम को शासन स्तर पर निगरानी करने के लिए नोडल अधिकारी भी इस कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे है।

Related posts

आंवला रेलवे स्टेशन  का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

newsvoxindia

इन चार राशि की लड़कियों पर करें भरोसा : प्यार में कभी नहीं मिलेगा धोखा!

newsvoxindia

खबर संक्षेप में : फिटनेस कराकर लौट रही बस में लगी आग , फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू ,

newsvoxindia

Leave a Comment