नवाबगंज। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक के आर्य फार्मेसी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के हॉस्पिटल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता को अधिक मजबूत करने के प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अद्वितीय प्रयासों के आज हम सभी ऋणी हैं। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. एमपी आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री वीरपाल गंगवार, मेघनाथ कठेरिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार, भाजपा महिलामोर्चा जिला महामंत्री डॉ. मीनाक्षी गंगवार, डॉ. पूजा, देवेश देवल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामपाल गंगवार, नीतीश उपाध्याय, रवि शंकर गंगवार, भुजेन्द्र गंगवार, प्रेम रस्तोगी, राम मोहन गंगवार, चोखे लाल गंगवार, भानु गंगवार, लेखराज गंगवार, बबलू गंगवार आदि के साथ ही सैकड़ो की संख्या में भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
