Shahjhanpur News : बैंड बाजा शादी में बना  खलनायक , बेरंग बारात लौटी 

SHARE:

कमलेश शर्मा ,

Advertisement

यूपी  के शाहजहांपुर में बारात में आए बैंड बाजा वाले को रुपए देने को  लेकर हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया की वधु पक्ष ने बारात को ही बेरंग  लौटा दिया इस दौरान बारात के आधे कार्यक्रम पहले ही संपन्न हो चुके थे ।घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र की है जहां मिर्जापुर  थाना प्रभारी अरविंद कुमार  सिंह ने  बताया कि फर्रुखाबाद जिले के कंपिल कस्बे से धर्मेंद्र नामक युवक की बारात सोमवार को मिर्जापुर में आई थी बारात में कई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब बैंड बाजा बालों ने वर पक्ष से अपना भुगतान मांगा तो उन्होंने यह कहकर भुगतान देने से मना कर दिया की वधू पक्ष के लोग ही भुगतान करें |

 

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पैसों का मामूली विवाद इतना बड़ा कि बीच में दूल्हे को भी आना पड़ा और दूल्हा धर्मेंद्र भी अपने गले में पड़ा हार तोड़कर अपने परिजनों के पक्ष में खड़ा हो गया यही बात वधू पक्ष के लोगों को नागवार गुजर गई और उन्होंने यह कह कर रिश्ता तोड़ दिया कि जब अभी से दूल्हा और उनके परिजनों का यह हाल है तो आगे क्या स्थिति होगी।वधू पक्ष की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बाराती और दूल्हे को अपने साथ  थाने ले आई इसके बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया बाद में संभ्रांत नागरिकों द्वारा दोनों पक्षों का मंगलवार दोपहर बाद तक समझाया गया जब बात नहीं बनी तो आपसी सहमति से लेन-देन वापस करके दूल्हा बिना दुल्हन ही बारात सहित वापस अपने घर को चला गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!