News Vox India
शहर

बरेली पुलिस लाइन सहित जिले के थानों एवं चौकी में मनाया गया योग दिवस , अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जमकर बहाया पसीना ,

बरेली |अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज  पुलिस लाइन में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।  इस योग शिविर में  राजकुमार, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन , रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली,  रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बरेली ने  पुलिस लाइन के  परेड ग्राउण्ड में पुलिसकर्मियों के साथ योगाभ्यास किया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षका  शमा गुप्ता ने  मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त अधिकारी एवं  पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने के लिए  प्रेरित किया  ।
योग शिविर में  पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया  साथ ही  बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि  इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
योग शिविर में प्रतिभाग करने वालों में  पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, न पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली,  पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली,  पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय बरेली, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं  कर्मचारियों के साथ लाइन में  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षीगण भी मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/चौकी तथा कार्यालयों पर भी योग शिविर आयोजन कर योगाभ्यास कराया गया |
देखिये और ज्यादा फोटो :

Related posts

ए स्पेशल स्टोरी : जानिए ऐसे अग्निशमन वाहन के बारे में , जिसे अंग्रेज अपने साथ लंदन लेकर जाना चाहते थे,

cradmin

 एम्बुलेंस से घायल को लेकर पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी दफ्तर , आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 

newsvoxindia

नफरती माहौल में ईशान निभा रहा था भाई बहन के रिश्ते, आरोपियों ने लवजिहाद समझकर कर दी पिटाई, दो आरोपी गिरफ्तार,,

newsvoxindia

Leave a Comment