News Vox India
स्वास्थ्य

विशेष कुमार ने योग दिवस पर लोगों को पढ़ाया योगा का पाठ , जानिये यह खबर  

बरेली  | आंठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इनर इस्माईल केयर ग्रुप के डायरेक्टर व लाइफ़ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार ने योग दिवस पर  ने लोगों को योग के महत्व के बारे में तो बताया ही साथ ही कैसे आप लोग योग को प्रतिदिन कर सकते हैं केवल इंटरनेशनल योगा डे पर ही योग ना करें उसे अपने जीवन का प्रतिदिन का एक हिस्सा बनाएं | बता चलें कि एनर्जी साइंस के सेशन के माध्यम से विशेष कुमार लगातार अब तक हजारों लोगों को एनर्जी साइंस के सेशन दे चुके हैं उनके सेशन से जुड़कर लोग जबरदस्त रूप से ऊर्जा का रुपांतरण करते हैं जिससे जीवन मे बदलाव आने शुरू हो जाते हैं।

Advertisement

 

 

 

देखिये यह वीडियो :

https://youtu.be/UtI-wyN8Xx0

व्यक्ति अपनी ही नकारात्मक ऊर्जाओ से मुक्त हो सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज हो उठता है।  विशेष कुमार एनर्जी साइंस के सेशन  के माध्यम से लोगों को अपने ऊपर काम करना भी  सिखाते हैं।योग दिवस पर कला केंद्र इंटर कॉलेज में उन्होंने टीचर्स व छात्राओं को योग कराया और योग की बारीकियां समझाईं और अपने  भीतर की ऊर्जा का प्रबंधन कैसे किया जाए लोगों ने भी जबरदस्त रूप से अनुभव लिया और अपने अपने योग दिवस के अनुभव भी साझा किए।

Related posts

संडे स्पेशल :नवजात बच्चे की अजीब आवाज सुनकर परिवार सहमा, किसी ने कहा एलियन तो किसी ने बताई बीमारी , यह है पूरा मामला,

newsvoxindia

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सघन मिशन इंद्रधनुष का किया शुभारंभ, कई के बने आयुष्मान कार्ड,

newsvoxindia

मन पर ‘बागवानी’ प्रभाव: आपके मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद करता है,

newsvoxindia

Leave a Comment