News Vox India
नेशनल

ए. गुप्ता 

नवाबगंज । शासन के निर्देशों पर तालाबों को कब्जा मुक्त कराये जाने के क्रम में कागजों में ही सही नवाबगंज तहसील ने बाजी मार ली और सारे के सारे तालाब कब्जा मुक्त करा दिए । ये अलग बात है कि धरातल पर दसियों तालाबों का वजूद मिट चुका है तो बाकी के अवैध कब्जों की जद में हैं।जिले की सारी तहसीलों के आंकड़ों को देखें तो बरेली में अभी भी 24 तालाबों की 1.926 हे0 भूमि पर अवैध कब्जे हैं, बहेड़ी में 1.118 हे0, आंवला 1.33 व मीरगंज में0.789 हे0 पर कई लोगों के अवैध कब्जे हैं। फरीदपुर में 22 हे0 से भी अधिक पर अवैध कब्जे थे उन्हें हटवा दिया गया ।

 

सबसे दिलचस्प फीगर नवाबगंज तहसील की दर्शाई गयी है जहां 10.546 हे0 पर 664 अवैध कब्जे पाए गए और सभी कब्जे हटवा कर तालाब खाली करा दिए गए । जिला स्तर से जारी इस रिपोर्ट में अब किसी तालाब या पोखर पर अवैध कब्जा नहीं है । जब इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी की गई तो तहसीलदार व बी डी ओ इसका जिम्मा एक दूसरे पर डाल रहे हैं। तहसीलदार ने बताया कि ये रिपोर्ट ब्लाक स्तर से भेजी गई है और जब बी डी ओ से बात की गई तो उनका कहना है कि ये तो तहसील की रिपोर्ट है तहसील वाले जाने ।तालाबों पर कब्जों की बात करें तो अकेले नगर में दो तालाब आबादी में तबदील हो चुके है तो एक के काफी रकवे में मकान व पीएम आवास तक बन चुके हैं ग्रामों के तालाबों का भी यही हाल है आबादी से सटे अधिकतर तालाबों में पक्के – कच्चे मकान खड़े हुए हैं तो बचे खुचे भी अतिक्रमण की जद में हैं। लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं

Related posts

बेरोजगारी में युवक बन गए चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार,

newsvoxindia

आज ब्रह्म योग बनाएगा हर कार्य को सफल करें -भोलेनाथ की पूजा -अर्चना और दान -पुण्य ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट ।।ऑल इंडिया जमात ने संपादक नुपूर जे शर्मा की कोतवाली पुलिस से की शिकायत ,

newsvoxindia

Leave a Comment