Rampur News : आजमगढ़ -रामपुर जीतने के बाद कायम हो जाएगा रामराज : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

SHARE:

मुजस्सिम खान .

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रामपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया इस बीच मीडिया से रूबरू होकर आजम खान द्वारा खुद को नंबर वन माफिया बताए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं उन्होंने उपचुनाव की दोनों सीटों को जीतने का दावा भी ठोका है वही रामपुर की सीट जीतने के बाद रामराज कायम हो जाने की बात कही है।

रामपुर में लोकसभा का उपचुनाव जारी है इसी को लेकर योगी सरकार के कई मंत्री यहां पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में डेरा डाले हुए हैं इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दो जनसभाओं को संबोधित किया है चमरौआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुरसेना में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर आजम खान द्वारा खुद को माफिया नंबर वन मुख्तार अंसारी को नंबर दो और अतीक अहमद को नंबर 3 पर रखे जाने को लेकर खुफिया तंत्र एवं गृहमंत्री पर सवाल खड़े किए थे इसी का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी जैसा अपराध करेगा उसके खिलाफ मुकदमा जरूर लेकर जाएगा आप चाहे वह आजम खान हो मुख्तार अंसारी हो अतीक अहमद हो या फिर कोई और हो किसी को भी किसी तरह का संरक्षण नहीं दिया जाएगा।
अब कानूनी प्रक्रिया है उस कानूनी प्रक्रिया का जिसके खिलाफ भी कार्यवाही हुई है उसका सामना करें और अगर कानूनी प्रक्रिया से न्यायालय उन्हें बरी करता है तो छूटकर आए अब जो भी अपराध करेगा उसको संरक्षण देने का कार्य नहीं किया जाता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक रामपुर में और आजमगढ़ में चुनाव हो रहे हैं हम आजमगढ़ जीत चुके हैं और रामपुर में भी चुनाव जीतने के बाद रामराज कायम होने जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!