परीक्षा फार्म न भरवाए जाने से नाराज  फार्मेसी कालेज के छात्रों ने प्रदर्शनकर रोड़ जाम  किया  ,

SHARE:

 

बरेली | नवाबगंज तहसील के  हाफिजगंज थाना के खाइखेड़ा स्थित कृतिका फार्मेसी कालेज के डी फार्मा के छात्रों ने शुक्रवार को कालेज प्रबन्धन पर परीक्षा फार्म न भरवाने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रबंधन ने प्रदर्शन के दौरान जब छात्रों पर डंडे व पत्थर बरसाए तो आक्रोशित छात्रों ने कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम भी लगा दिया |  सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। वही छात्रों ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की  गुहार लगाई |
कालेज के छात्रों  ने बताया  कि वह  कॉलेज से डी फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं, 2 जुलाई परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद भी प्रबंधन ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरवाए हैं। जब छात्र इसकी जानकारी करने पहुंचे तो एमडी के पी गंगवार ने अप्रूवल न मिलने के चलते परीक्षा फॉर्म भरवाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कटौती काटकर फीस वापस करने को कहा |
यह बात सुनकर  छात्र उत्तेजित हो गए और कॉलेज में प्रदर्शन करने लगे तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच  तकरार हो गई। आरोप यह भी है  कि  कालेज स्टाफ ने छात्रों के साथ मारपीट भी की गई जिसमें दो छात्र मो. नदीम व इमरान घायल भी हो गए। आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए रोड पर जाम  किया और  112 पुलिस को  भी फोन कर  मामले की सूचना दे दी  । पुलिस ने पहुंच कर जाम खुलवा कर दोनों पक्षों से वार्ता भी की लेकिन कोई हल नहीं निकल सका । छात्रों की ओर कालेज के एमडी के विरुद्ध तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि फीस आदि का मामला है दोनों पक्ष वार्ता के बाद मामला  निपटाने  को तैयार हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!