शाहजहांपुर में टीचर ने  मामूली विवाद में स्टूडेंट की मां की गोली मारकर की हत्या , घटना में  स्टूडेंट भी  घायल ,

SHARE:

कमलेश शर्मा ,

Advertisement

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर जुमा  की नमाज पढ़ रही मां बेटी में मां की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसकी बेटी को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया है आरोपी घायल बेटी को उर्दू और अरबी पढ़ाने आता था।पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अखंड प्रताप सिंह ने  बताया कि आज दोपहर थाना रामचद्र मिशन अंतर्गत पुत्तू लाल चौराहे पर रहने वाले फहीम अहमद के घर में उनकी पत्नी तथा बेटी जुमा  की नमाज पढ़ रही थी इसी बीच उनकी बेटी को उर्दू और अरबी पढ़ाने वाले अध्यापक दाऊद आ गया और उसने सायमा 45 को गोली मार दी जबकि उसकी बेटी इलमा 17 को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

 

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने तत्काल पहुंचकर मां बेटी को मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया जहां मां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है वहीं उनकी बेटी इलमा का इलाज किया जा रहा है जिसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। मृतका के पति फहीम अहमद ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी दाऊद उनकी बेटी को उर्दू तथा अरवी की ट्यूशन पढ़ाने आता था तथा उनकी बेटी से कहता था कि फोन पर बात करो परंतु वह बात नहीं करती थी।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है वहीं परिजनो द्वारा बताए गए आरोपी दाऊद की तलाश शुरू कर दी गई है जो घटना के बाद से फरार है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!