News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़

नवजात को फेंकने वाले पुलिस की कार्रवाई की डर से स्वीकारने की करने लगे बात , जानिए क्यों बच्चे को फेंकने का लिया गया था फैसला ,

यूपी के बरेली में एक नवजात बच्चे के फेंकने का मामला सामने आया है बताया जाता है कि परिजनों ने लोकलज्जा के चलते मासूम बच्चे को झाड़ी में फेंक दिया | पुलिस को जैसे मामले की जानकारी हुई तो उसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ना केवल बच्चे को फेंकने वाले का पता लगाया बल्कि बच्चे के मां बाप को ढूंढ निकाला | बच्चा एक निजी अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है वही पुलिस की कार्रवाही की डर बच्चे को फेंकने वाले उसे स्वीकार करने की बात कह रहे है |

जानाकरी के मुताबिक इज्जतनगर क्षेत्र में  11 जून को  एक महिला  अपने नवजात  धेवते को किसी समय  बोरे में बंद करके फेंक गई | जब राहगीरों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो जाकर देखा बोरी में एक नवजात मेल बच्चा चीटियों से घिरा हुआ था चीटियां बच्चे को अपना निवाला बनाने में लगी हुई थी | गनीमत रही एक स्थानीय ने बच्चे को गर्म पानी से नहलाया और उसे साफ़ करके कपडे बनाए इसके बाद मामले की सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को फेंकने वाले की तलाश में जुट गई | इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे का एक फुटेज मिला जिसके आधार पर पुलिस बच्चे की मां बाप तक पहुंच गई |

चाइल्डलाइन की टीम ने नवजात बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया |  पुलिस की ओर से मीडिया को बताया गया कि सीसीटीवी में बच्चे को फेंकने वाली बच्चे की मां नहीं बल्कि बच्चे की नानी है | आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी   नाबालिग लड़की का उसकी बहन  के घर गयी थी जहां उसके शारीरिक संबंध बहन के देवर से हो गए  ,  जिसके चलते वह गर्भवती हो गई और 11 तारीख को उसने घर में ही एक नवजात बच्चों को जन्म दिया समाज के डर से नाबालिक लड़की की मां ने नवजात को बोरे में बंद कर पास की झाड़ियों में फेंक दिया था ताकि किसी को पता नहीं चल सके |

बच्चे के फेंकने वाली आरोपी  नानी ने बताया कि उसने समाज के लोक लाज के डर से बिन बिहाई बेटी के मां बनने के बाद बच्चे को  झाड़ियों में फेंक दिया था ताकि किसी को पता ना चल सके | इतना ही नहीं जिस युवक से उस नाबालिग के प्रेम प्रसंग थे उसी से उसकी 13 जून को चुपचाप तरीके से निकाह भी कर दिया गया वहीं इस मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र का कहना है कि नवजात की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है और बच्चे को फेंकने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी|

वही एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है | आरोपी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी | हालाँकि घटना के सामने आने के बाद इस बात पर लोग चर्चा करते हुए कह रहे है कि इस मामले में परिवार के लोग दोषी है अगर लड़की के प्रेमी से बैठकर इस मुद्दे पर बात कर ली जाती तो एक नवजात बच्चे की जिंदगी खतरे में नहीं पढ़ती |

Related posts

एसपी ने गूगल मैप द्वारा जानी क्राइम लोकेशन , उसके बाद पांच दिन तक रेकी कर पकड़ा सट्टा खाईबाड़ी ,

newsvoxindia

केसर मिल का पैराई सत्र शुरू होते ही किसानो ने गेटो पर जड़े ताले,

newsvoxindia

Badaun News : मंदिर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या , शादी करके साथ रहना चाहते थे दोनों ,परिजनों की चुप्पी ने मामले को दिया नया मोड़ ,

newsvoxindia

Leave a Comment