रामगंगा में  2 सगे नाबालिग भाइयों की डूबने से मौत ,घटना से घर में मचा कोहराम ,

SHARE:

बरेली | जेष्ठ पूर्णिमा को गंगा स्नान के लिए पहुंचे दो सगे  भाइयों की डूबने से मौत हो गई | मृतक दोनों भाई  फतेहगंज पूर्वी के  गांव नगरिया कला में  पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए अपने  फूफा के घर आये थे | इसी दौरान गंगा में नहाते समय गहराई में जाने की वजह हादसे के शिकार हो गए और दोनों की मौत हो गई | घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
जानकारी के मुताबिक  हरदोई के थाना पिहानी के  ग्राम पंचम पुरवा निवासी शिवम 12 तथा धर्मेंद्र 15 पुत्रगण सर्वजीत सिंह अपने फूफा फूफा के यहां छुट्टियों में आये  हुए थे । पूर्णिमा पर भारी मेला गांव में लगे होने पर दोनों भाई गंगा स्नान को  गए थे। दोनों मृतक बच्चों के फूफा तेजपाल निवासी नगरिया कला ने पुलिस को बताया के यहां मेहमानी को आए थे । पूर्णमासी के दिन दोनों गंगा नहाने राम गंगा घाट नगरिया कला पर गए जहां नहाते समय दोनों राम गंगा में डूब गए|प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  पुलिस ने  गोताखोरों की मदद से दोनों  को गंभीर हालत में  गंगा से बाहर निकाला और इलाज के लिए फरीदपुर की सीएचसी  भेजा जहां दोनों ने दम तोड़ दिया । घटना से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ  है ‌।  दरोगा दिनेश पाल सिंह ने बताया की परिजनों परिजन कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं। इसके बाद सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!