News Vox India
राजनीति

राज्यसभा चुनाव के लिए आखिरी दिन इन दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन

10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए कर्नाटक से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आर अशोक भी मौजूद रहे.

इसके अलावा पंजाब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, पर्यावरणविद् बलबीर सिंह सीचेवाल और परोपकारी विक्रमजीत सिंह साहनी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनकर के साथ हरियाणा विधानसभा पहुंचे. राज्य सभा के लिए भाजपा राज्य सभा के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर खट्टर ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटें खाली थी उनके नामांकन का आज आखिरी दिन था. हमने अपने उम्मीदवार कृष्ण पवार और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार अजय माकन का फॉर्म भरवाया है. अभी तक 2 फार्म ही भरे हैं, यदि शाम तक और फॉर्म भरे जाते हैं तो 10 तारीख को उस पर वोटिंग होगी.

इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ एक उम्मीदवार होगा, अजय माकन जी निर्वाचित होंगे.

Related posts

भाजपा महिला मोर्चा ने महिला सम्मेलन का किया आयोजन ,प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य रही मौजूद 

newsvoxindia

क्या घट रही है मोदी लहर, शिवसेना के संपादकीय में देवेंद्र फडणवीस पर तंज

newsvoxindia

सतेंद्र यादव ने सपा छोड़ी , भाजपा को बनाया नया ठिकाना

newsvoxindia

Leave a Comment