News Vox India
नेशनल

कोविड के बाद देश में बेरोजगारी बढ़ने के साथ लोगों की उम्मीदें घटी है : मेनका गांधी

बरेली | बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है | मेनका गांधी ने बरेली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि  बेरोजगारी के मुद्दे पर यह कोशिश होना चाहिए की सरकार गंभीरता से देखे , कोविड़ के बाद देश में बेरोजगारी बढ़ी उसके साथ उम्मीदें घटी है कि नौकरी मिलेगी या नहीं ,उम्मीदें कम होने पर इंसान हिंसा की तरफ चला जाता है। बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है |

Advertisement

 

मेनका गाँधी ने पत्रकारों द्वारा आवारा पशुओं की समस्या पर पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आप दूध पीयेंगे तो गाय तो पैदा होंगी  , तो लोग गाय तो रोड़ पर छोड़ेंगे ही या आप तो दूध पीना छोड़ दे या गौशालों को बनाने में सभी अपना सहयोग दे | हम लोग दो चार पिंजरे बनाते है उसे गौशाला कहते है | इसमें  पांच -दस गाय डाल देते है जो भूख से मर जाती है | सरकार के पैसे चुराए जाते है बस यही हो रहा है | बता दे कि पिछले दिनों वरुण गांधी ने किसानों समस्या के साथ बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा था तब वरुण ने कहा कि सिर्फ 8 प्रतिशत ही गरीबों को लोन मिल पाता है |

Related posts

होली स्पेशल : बरेली की होली है वर्षो से खास ,  यूनेस्को ने  बरेली की रामलीला को वर्ल्ड हेरिटेज में दी है जगह , जानिए यह खबर  

newsvoxindia

मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने किया घर में नजरबंद, नहीं कर सके धरना प्रदर्शन,

newsvoxindia

सौभाग्य योग मेंआज करें भोलेनाथ की पूजा- मिटेगी प्रतिकूलता ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment