News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़

Bareilly News:जानिए कैसे  पिंचर जोड़ने वाला बना करोड़पति , क्यों थी बरेली पुलिस को इसकी तलाश ,

बरेली |  फतेहगंज पूर्वी का एक व्यक्ति चंद सालों में करोड़पति बन गया | जब पुलिस ने उसे एक मामले में गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह  कैंट थाना क्षेत्र में पिंचर बनाने का काम करता है और उसकी करोड़ों की सम्पत्ति है | दरसल बरेली पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ बेहद सख्त है | इसी क्रम में बरेली पुलिस ने ड्रग माफिया इकबाल को गिरफ्तार किया था | पुलिस ने इकबाल की सम्पत्तियों की जाँच करवाई तो पता चला कि उसके पास 7 करोड़ रूपए से अधिक सम्पत्तियाँ है जो गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई है | इसके बाद  पुलिस और बीडीए ने संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए ड्रग माफिया इकबाल के  बिना नक्शा पास कराये  भवन बनाने के आरोप में ध्वस्त कर दिए थे  |
एसपी ग्रामीण  राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाने पर तस्कर इस्लाम के ऊपर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है | इस्लाम बरेली जिले में ड्रग माफिया के रूप में भी चिन्हित हुआ है | इसके ऊपर एनडीपीएस और गैंगस्टर के जिले में आधा दर्जन से अधिक मामले है | पिछले वर्ष इस्लाम को झारखंड से लाई गई चार किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था | इस्लाम की 7 करोड़ की सम्पत्ति को 14 ए गैंगस्टर के तहत जिलाधिकारी बरेली को अप्रूवल के लिए भेजा है | पूर्व में भी इस्लाम की तीन बड़ी सम्पत्तियों को बीडीए ने  मानक के अनुसार नहीं होने पर ध्वस्त किया था | इस्लाम की विभिन्न विभागों की मदद से प्रॉपर्टी को चिन्हित किया है | सभी सम्पत्तियों का आकलन होने के बाद इसका अप्रूवल जिलाधिकारी को भेजा गया है | इस्लाम नकटिया थाना क्षेत्र में पिंचर बनाने का काम किया करता था इसके बाद इस्लाम ने नशे का कारोबार करके करोड़ों रूपए की सम्पत्तियां अपने परिवार के लोगों के नाम से बनाई जो 14 ए के तहत  जिलाधिकारी की  संस्तुति के बाद सीज की जाएंगी |

Related posts

रंजिश में घर आये मेहमान ने मासूम की हत्या , दूसरा मासूम  अस्पताल में भर्ती ,

newsvoxindia

दहेज़ के लिए  पति ने गर्भवती पत्नी की हत्याकर शव को स्टोर में फेंका , पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ,

newsvoxindia

आईवीआरआई के 94 वें स्थापना दिवस वैज्ञानिकों हुए सम्मानित , कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई मंत्री रहे मौजूद ,

newsvoxindia

Leave a Comment