पंकज गुप्ता
यूपी के बदायूं में SSP कार्यालय पर किसान द्वारा आत्महत्या के प्रयास में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक थानाध्यक्ष, दो दरोगा और दो सिपाहियों को SSP ने निलंबित किया।बुधवार को बदायूं में SSP कार्यालय पर किशनपाल द्वारा आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया था जिसमें एसएसपी डा. ओपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सिविल लाइंस राजकुमार तिवारी, मंडी समिति वर्तमान चौकी इंचार्ज राहुल पुंडीर और पूर्व चौकी इंचार्ज अशोक कुमार और दो सिपाही आशीष, मनोज कुमार सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
पीड़ित किसान के खेत में दबंगों द्वारा खड़ी फसल में आग लगा दी गई थी जिस कारण उसने यह कदम उठाया। वहीं किसान को हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है। फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने सीओ सिटी को जांच सौंप दी है।एसएसपी बदायूं ओपी सिंह ने बताया की किसान द्वारा आत्महत्या के मामले में दो दरोगा , दो सिपाही ,एक थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया है | पीड़ित को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां किसान का इलाज चल रहा है | मामले की जाँच सीओ सिटी को दी गई गई आगे की कार्रवाई जारी रहेगी |
Author: newsvoxindia
Post Views: 51




