लोकल न्यूज :देवरनियां थाने में खड़े वाहन होंगे नीलाम 

SHARE:

 

देवरनियां :  थाने में लम्बे समय से खड़े वाहनों की नीलामी की देवरनियां पुलिस ने तैयारी कर ली है | पुलिस के मुताबिक थाना परिसर में कई वाहन खड़े है | इन खड़े वाहनों की नीलामी आलाधिकारियों के निर्देश पर 25 मई को सुबह 10 बजे होगी | वाहन खड़े होने के इच्छुक लोगों को अपने साथ 5 हजार – 5 हजार की निविदा शुलक के जीएसटी प्रमाणपत्र ,और आधार को लाना होगा | इस बात की जानकारी देवरनियां प्रभारी निरीक्षक ने दी है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!