सब्जी मंडी विक्रेताओं को पैनी नजर सामाजिक संस्था  का मिला समर्थन , सुनीता धरने पर बैठी 

SHARE:

बरेली | नवाबगंज नगर पालिका में लगभग 50 सालों से लग रही सब्जी मंडी का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा | सब्जी मंडी विक्रेता अपने पक्ष को रखने के लिए जनप्रतिनिधि के साथ प्रशासन के अधिकारियों से भी मिल रहे है ताकि वर्षो से चल रहे उनके व्यापार पर आंच नहीं आये |  इस सम्बन्ध में सब्जी मंडी विक्रेता अपनी समस्या को लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एड सुनीता गंगवार के पास पहुंचे ।अध्यक्षा ने पीड़ितों की पूरी समस्या को सुना उसके बाद वह तत्काल 2 दिन से चल रहे धरना स्थल पर भी पहुंची |

उन्होंने उस पर मालिकाना हक  विवाद से संबंधित  कागजों का अध्ययन हेतु कागज प्राप्त किए | धरना स्थल पर उन्होंने कहा भू माफियाओं के पक्ष में फैसला करके गरीबों की रोजी रोटी छीनना यह समस्या का समाधान नहीं है इस पर प्रशासन व सरकार दोनों को गंभीर चिंतन करना चाहिए | क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व पालिका अध्यक्ष सिर्फ वोट के समय दिखाई देने वाले समाजसेवी है लेकिन वास्तविकता यह है कि उन्हें पद मिल जाने के बाद जन समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है जनता को भी इस पर सोचना होगा कि हम इन्हें चुनकर गलती तो नहीं कर रहे हैं संस्था अध्यक्ष ने कहा पैनी नजर सामाजिक संस्था अन्याय के खिलाफ एक आवाज है इस लड़ाई में जब तक गरीबों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक उनके साथ खड़ी रहेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!