फतेहगंज पश्चिमी।। सोमवार शाम को नेशनल हाइवे पर धांतिया के पास रामपुर से बरेली रोड पर पीछे से आ रही कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।राहगीरो की मदद से बाइक सवार दंपति खुद ही अस्पताल चला गया।
कस्बा मीरगंज बस अड्डा के पास मोहल्ले का निवासी जगत सिंह अपनी पत्नी और तीन साल की मासूम के साथ बाइक के द्वारा बरेली जा रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे धांतिया के पास पीछे से आ रहे कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।जिससे वह तीनो घायल हो गए।उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। टक्कर मरने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।राहगीरो की मदद से बाइक सवार दम्पति खुद ही अस्पताल चले गए।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4