News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

साइबर ठग जावेद के घर पर चला  बीडीए का बुल्डोजर , जावेद पर दर्ज है कई दर्जन मुकदमें 

बरेली |  बीडीए और बरेली पुलिस की जुगलबन्दी अपराधियों को ऊपर भारी पड़ रही है | बीडीए और पुलिस ने अभी तक तस्करों पर बड़ी कार्रवाही की है एक तरफ पुलिस ने तस्करों की कुंडली को तैयार किया तो दूसरी और बीडीए ने अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियों को ढहाया | पहली बार बीडीए ने किसी साइबर ठग की अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति पर पर अपना बुल्डोजर  चलाया है | हालाँकि पुलिस और बीडीए ने फरीदपुर , फतेहगंज पूर्वी , फतेहगंज पश्चिमी , बरेली के जागृति नगर में बीडीए तस्करों के भवनों को गिराने के साथ करोड़ों रूपए की चल अचल सम्पत्तियों को फ्रीज कराया |  इसी क्रम में बीडीए  ने पुलिस की मदद से फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया में रहने वाले  साइबर ठग जावेद खान के उप्पर कार्रवाही करते हुए उसके घर को बुल्डोजर की मदद से जमींदोज कर दिया | यह कार्रवाही फरीदपुर सीओ और बीडीए के अधिकारियों  के अगुवाई में की गई |
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल में बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी के अंतर्गत  ग्राम धंतिया में आज बीडीए ने साइबर ठग जावेद खान के घर को बिना सिटी प्लानिंग के बनाया गया था | उसके ध्वस्त करने के लिए बीडीए द्वारा फोर्स की मांग की गई थी | इसके मद्देनजर बीडीए को फोर्स उपलब्ध कराया गया है | पुलिस की जानकारी में यह भी आया है जावेद खान एक साइबर ठग है उसके ऊपर देश के कई प्रदेशों में साइबर ठगी के मामले दर्ज है | उसके ऊपर बरेली के इज्जतनगर थाने में भी साइबर ठगी का एक मामला दर्ज है |

Related posts

श्रावण मास का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। आइए 10 विशेष बातों को जाने ,

newsvoxindia

आज शनिदेव की पूजा से मिटेंगे सभी क्लेश ,होगी सुख- समृद्धि में वृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

उत्तराखंड  के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 24 को बरेली में ,

newsvoxindia

Leave a Comment