News Vox India
शहर

खुराफातियों ने धार्मिक स्थल पर फेंका रंग , पुलिस ने मामला दर्जकर जांच की शुरू,

बरेली | बहेड़ी में कुछ खुराफातियों ने नगर की फिजा ख़राब करने की कोशिश कर ही डाली थी लेकिन जिम्मेदार लोगों ने माहौल को ख़राब होने से बचा लिया | बताया जाता है कि बहेड़ी में होली का जुलूस निकाला जा रहा था इसी दौरान किसी शख्स ने मस्जिद के मुतवल्ली और मस्जिद पर रंग फेंक दिया जिससे एक समुदाय के लोगों ने नाराजगी दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी | वही यह देखकर दूसरे पक्ष ने भी नारेबाजी शुरू कर दी | जुलूस के साथ साथ चल रही पुलिस ने जैसे तैसेमामले संभाला |

चौधरी मस्जिद के मुतवल्ली अब्दुल खालिद ने बताया कि वह मस्जिद में सफाई कर रहे थे इसी दौरान उन्हें डीजे का शोर सुनाई दिया | जब जाकर देखा तो होली का जुलूस पुलिस की सुरक्षा में निकल रहा था | एक गाड़ी पर 25 से 30 लोग हुड़दंग मचा रहे थे , जुलुस में इनके पीछे कुछ नेता भी चल रहे थे | इसी बीच कुछ लोगों ने उनके ऊपर और मस्जिद के ऊपर रंग फेंका | जब उन्होंने विरोध किया तो मौजूद लोगों ने उनके साथ गली गलोच की | उनकी मांग है कि आरोपियों के ऊपर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाही करे | बहेड़ी पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर दो नामजद के साथ 40 से 50 से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

गोरखपुर में सीएम योगी ने योगकर स्वास्थ्य के प्रति देशवासियों को किया जागरूक,

newsvoxindia

लड़कों के इन हरकतों पर ध्यान देती हैं लड़कियों, आप यह गलती न करें,

newsvoxindia

तीन युवकों पर लगा महिलाओं के साथ मारपीट और गालीगलौज करने का आरोप

newsvoxindia

Leave a Comment