कैंट पुलिस ने चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग खुलासा का किया खुलासा , तीन आरोपी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार 

SHARE:

बरेली

|  कैंट पुलिस ने  चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से   चोरी  करे हुए 5900 रूपये  , पाँच गैस सिलेण्डर, 02 LED TV,  कान की झुमकी , छोटा लाकेट , तीन पायल  ,एक रजाई ,वर्तन एक पानी की मोटर बरामद की है |

 

पुलिस के मुताबिक पकडे गए  आरोपियों में  दीप सक्सैना उर्फ भण्डारी पुत्र खुशीराम सक्सैना नि० भुर्जीटोला थाना आंवला ,  वर्तमान पता  मो० कटरा चांद खां निकट मौर्य मन्दिर थाना बारादरी ,  गोलू उर्फ विकाश पुत्र बाबू राम निवासी शान्ति बिहार कालोनी बदांयू रोड थाना सुभाषनगर , अभिषेक उर्फ गोली पुत्र प्रदीप माली निवासी नवादा शेखान गुलाब वाडी रोड बृहम देव मन्दिर थाना बारादरी के  है | पकडे गए आरोपियों में विकास पर 23 मुकदमें , अभिषेक उर्फ  गोली पर पांच मुकदमें दर्ज है | दोनों आरोपियों पर जिले में चोरी के साथ हत्या के प्रयास के गंभीर मुकदमें दर्ज है |

कैंट इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि एक मुखबिर से सूचना मिली  थी कि राजीव नगर कालोनी नकटिया व उजाला इन्क्लेव नकटिया, लालफाटक कांधरपुर मे चोरी करने वाले अभियुक्त डिफेन्स कालोनी इण्टर नेशनल सिटी की बॉउंड्री  से सटी  झाडी में बैठकर  किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिनके पास अवैध असलाह व चाकू है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने  डिफेन्स कालौनी  प्रदीप सक्सेना उर्फ भण्डारी पुत्र खुशीराम सक्सैना नि० भुर्जीटोला कस्बा थाना आंवला निवासी ,वर्तमान पता बारादरी क्षेत्र , गोलू उर्फ विकाश पुत्र बाबू राम निवासी शान्ति बिहार कालोनी बदांयू रोड थाना सुभाषनगर जनपद  बरेली वर्तमान पता ग्राम शोर्या थाना भोजीपुरा जनपद बरेली , अभिषेक उर्फ गोली पुत्र प्रदीप माली निवासी मकान नं० 714 नवादा शेखान गुलाब वाडी रोड बृहम देव मन्दिर थाना बारादरी को गिरफ्तार किया गया है |

 

पकडे गए सभी आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है | सभी शातिर किस्म के अपराधी है | आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में 16 फरवरी को तिरुपति  विहार कॉलोनी , 6 फरवरी को रेंज कॉलोनी भरतौल चौकी क्षेत्र ,8 मार्च को शांति नगर  ,उजाला  एन्क्लेव में चोरी करने की बात स्वीकार की है | घटना में इस बात का भी पता चला कि वर्ष 2019 में गोली अभिषेक उर्फ गोली पुलिस मुठभेड़ में पहले भी पकड़ा जा चुका है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!