पंकज गुप्ता
बदायूं के थाना इस्लामनगर में पुरानी रंजिश के चलते चाचा भतीजे को स्कॉर्पियो गाड़ी से रौंदकर हत्या कर दी गई पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, मृतक चाचा भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पद पर थे और पूर्व फौजी थे फिलहाल दो हत्याओं से जिले में हड़कंप मच गया है।
गुरुवार को थाना इस्लामनगर क्षेत्र के चिचैटा अलीपुर गांव के पूर्व फौजी आर्येंद्र सिंह उर्फ बबलू तथा भतीजा गौरव उर्फ भोले अपने गांव से इस्लामनगर बाइक से जा रहे थे तभी कंधरपुर और लभारी गांव के बीच में पहले से घात लगाए बैठे गाड़ी पर सवार आरोपियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और गाड़ी को ऊपर चढ़ा दिया। परिजनों का आरोप है कि टक्कर मारने के बाद उन्होंने उनके हाथ-पैर भी काट दिए और घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बरेली लेकर गये जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक आर्येंद्र पूर्व फौजी भाजपा सैनिक प्रकोष्ट के मण्ङल अध्यक्ष थे।वही पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस्लामनगर क्षेत्र में दो लोगों की गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है और 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
