शीशगढ़ (बरेली)। दीपावली के दिन खुशी का माहौल हादसे में बदल गया। बहेड़ी-शीशगढ़ रोड पर बीसलपुर गांव के पास कुल्ली नदी पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पहली बाइक पर ग्राम पदमी निवासी मुकेश, सोनू और एक साल का बच्चा सार्थक सवार थे। उनके साथ सूरजपाल निवासी गुलाड़िया भी घायल हुआ। दूसरी बाइक पर वीरपाल, उसकी पत्नी राजकुमारी और दो बेटे ललित व लविश सवार थे।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
गंभीर रूप से घायल मुकेश, सोनू और सार्थक को बरेली रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज शीशगढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा है।




