बरेली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह न केवल अपराध पर लगाम कसने में सक्षम है, बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं को भी गंभीरता से हल करती है। जिले भर में गुम हुए 290 मोबाइल फोन खोजकर पुलिस ने जब उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपा, तो कई चेहरों पर मुस्कान लौट आई और आंखों में उम्मीद की चमक नजर आई।
इन बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। फोन लौटाए जाने का यह आयोजन एसपी सिटी मानुष पारीक की देखरेख में हुआ। उन्होंने खुद हाथों से मोबाइल लौटाकर पुलिस और जनता के बीच भरोसे का सेतु और मजबूत किया।
इस ऑपरेशन में सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की अहम भूमिका रही। तकनीक के रूप में सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें खोज निकाला गया।
सर्विलांस सेल ने 70 मोबाइल, जबकि सीबीगंज, भमौरा, कोतवाली, इज्जतनगर, बारादरी, बहेड़ी, मीरगंज, किला, भुता और अन्य थानों की पुलिस ने कुल 220 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस का कहना है कि अब यह अभियान हर महीने नियमित रूप से चलाया जाएगा।
फोन पाने वाले लोगों ने बरेली पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि खोया हुआ फोन वापस मिलेगा। यह पहल दिखाती है कि पुलिस केवल अपराध नहीं रोकती, बल्कि आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का भी समाधान करती है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका भी उल्लेखनीय रही है।
–
