बरेली।बेसिक शिक्षा विभाग की स्थानांतरण प्रक्रिया में इस बार शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। बरेली के 590 शिक्षकों को आखिरकार उनके मनपसंद स्कूल में तैनाती मिल गई है। यह निर्णय सोमवार देर रात लिया गया, जिससे शिक्षक समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि जिले में 1141 शिक्षकों को पहले अधिशेष (सरप्लस) घोषित किया गया था, जिनमें से 975 शिक्षकों ने जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया। इनमें से 590 को उनकी प्राथमिकता के अनुसार स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि 14 शिक्षकों के आवेदन शासन स्तर से अस्वीकृत कर दिए गए, जबकि शेष आवेदनों को लेकर निर्णय लंबित है।
बीएसए संजय सिंह ने सूची में शामिल शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानांतरण प्रक्रिया में चार चरणों में हुआ काम
इस वर्ष स्थानांतरण प्रक्रिया चार स्तरों पर संचालित हुई। अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में 265 आवेदनों में से 74 स्वीकृत हुए, जिनमें से 73 शिक्षक कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।
वहीं, अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में 767 में से 84 आवेदन मंजूर हुए।इसके अलावा शासन स्तर से सीधे अंतर जनपदीय आवेदन के तहत जिले से 80 शिक्षकों ने अप्लाई किया, जिनमें से 27 को हरी झंडी मिली और 7 की अभी ज्वाइनिंग शेष है।
बड़ी राहत की बात यह रही कि शासन द्वारा अंतर्जनपदीय ट्रांसफर में 590 शिक्षकों को उनकी पसंद का स्कूल मिल गया है।
शिक्षकों को अब एक नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ अपने नए विद्यालयों में योगदान करने का मौका मिला है। शिक्षा विभाग की इस पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की जा रही है।
