महिलाओं व युवतियों पर फब्तियाँ कसने तथा अश्लील इशारे करते मनचले को देवरनियाँ एन्टी रोमियो टीम ने किया गिरफ्तार ।
देवरनियाँ। नगर पंचायत देवरनियाँ रेलवे फाटक के पास मुडिया जागीर रोड पर खड़े होकर सरेराह एक मनचला युवक आने जाने वाली युवतियों तथा महिलाओ पर फब्तियाँ कस रहा था । और उनकी तरफ अश्लील इशार कर रहा था ।
इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने उसे मौका पर हरकत करते हुए दबोच लिया । आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । उसे जेल भेजा जाएगा ।कोतवाली देवरनिया में तैनात को एन्टी रोमियो टीम की प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अनु पवार महिला कॉस्टेबल कंचन तथा प्रिया शर्मा टीम के साथ मिशन शक्ति फेस पाँच के तहत ड्यूटी पर तैनाती थी । इस दौरान उन्हें देवरनिया रेलवे फाटक के पास मुडिया जागीर रोड़ पर खड़ा एक युवक आने जाने वाली महिलाओं छात्राओ को देखकर अश्लील हरकतें करता दिखाई दिया । आने जाने वाली महिलाएं अपने आप को लज्जित महसूस कर रही थी पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया पकड़े गए । युवक ने अपना नाम तौसीफ खान बताया है उसके खिलाफ एंटी रोमियो टीम की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । जिसे जेल भेजा जाएगा ।
