बरेली।थाना भमोरा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव अमरोली निवासी हसरत अली, उनकी पत्नी अफसाना और पांच साल का बेटा हैदर अली मोटरसाइकिल से आंवला क्षेत्र के गांव गुलड़िया स्थित अपने रिश्तेदार समीर के घर से लौट रहे थे। जैसे ही वे कनकपुर मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल से गिरने के बाद हैदर अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हसरत अली और उनकी पत्नी अफसाना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मासूम हैदर अली तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पहले घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने टक्कर मारने वाले कैंटर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
