बहेड़ी में अटल समर्पण फाउंडेशन के नेतृत्व में आईएमए ब्लड बैंक बरेली द्वारा साईं सुधा वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 41 लोगों ने रक्तदान किया।कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नारी शक्ति का वंदन किया।
फाउंडेशन के राहुल गुप्ता ने सभी को नमन वंदन करते हुए आभार जताया और कहा कि प्रत्येक रक्तदाता एक हीरो है जो दूसरों को जीवन दान देने का कार्य कर रहा है।- रक्तदान करने वालों में चारु अग्रवाल, सुनीता रस्तोगी, निशी गुप्ता, अवंतिका गुप्ता, आलोक गंगवार, सरदार कुलजीत सिंह, प्रतीक ढींगरा, नितिन अग्रवाल, प्रेम शंकर, जयेंद्र कश्यप, अर्जुन गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, राजू एडवोकेट, अनिराज गुप्ता, संजीव कुमार, पुनीत जोहरी, वीएस चौहान, अलीम अहमद, राजेंद्र गंगवार, सूरज टंडन, विशाल जादव, ललित चंद्रा, मयूरेश आदि लोग मौजूद रहे।भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने 54वीं बार रक्तदान किया।- आईएमए ब्लड बैंक के डॉक्टर जेपी शेट्टी ने सभी का आभार व्यक्त किया।



