आदिनाथ से आईवीआरआई तक बनेगा थ्री डी कॉरिडोर, निगम की बैठक में 103 करोड़ के खर्च को मिली मंजूरी

SHARE:

बरेली नगर निगम में बुधवार शाम महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में 15वें वित्त के तहत अनटाइड और टाइड फंड से मिली धनराशि को लेकर बैठक हुई। इसमें विभिन्न कार्यों के लिए 103 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई। प्रमुख कार्यों में आदिनाथ से आईवीआरआई रोड पर थ्री डी कॉरिडोर बनाया जाएगा। साथ ही शहर की 05 मलिन बस्तियों का कायाकल्प करने की मंजूरी मिली है।

बैठक में विकास कार्यों के लिए दिए गए अनटाइड और टाइड फंड के बारे में महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि टाइड फंड को विशिष्ट कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि अनटाइड फंड का इस्तेमाल किसी भी विकास कार्य के लिए किया जा सकता है। इसके तहत 103 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसे पेयजल, सीवर, जल निकासी, पर्यावरण संरक्षण और कूड़ा निस्तारण पर खर्च किया जाएगा। इनके अलावा नई सड़कों की मरम्मत का कार्य होगा।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि पहले चरण में आदिनाथ रोड से आईवीआरआई मार्ग पर थ्री डी कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। यहां पर मार्ग के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। सड़क के दोनों ओर शिव के विभिन्न स्वरूपों के चित्र, लाइटिंग की व्यवस्था होगी। ताकि नाथ नगरी की अलग पहचान बन सकें। दूसरे फेज के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि जो बजट स्वीकृत हुआ है उसके कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। ताकि विकास को रफ्तार मिल सके। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, अधिशासी अभियंता राजीवरा ठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश आदि मौजूद रहे।

बैठक में सड़कों पर 40 करोड़ रुपये, पेयजल व्यवस्था 20 करोड़ रुपये और कूड़ा निस्तारण के कार्यों पर 20 करोड़ रुपये खर्च करने पर सहमति बनी। रामपुर गार्डन में स्थित कर्मचारियों और अधिकारियों के वर्षों पुराने सरकारी आवासों को तोड़कर नया आवासीय कांप्लेक्स बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे, जबकि कुर्मांचल नगर में जलभराव की समस्या के हल के लिए नाला निर्माण किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!