Bareilly News: सऊदी से शव बरेली पहुंचा, युवक ने सऊदी में की थी आत्महत्या ,

SHARE:

बरेली | सऊदी अरब में काम की तलाश में गए युवक ने करीब  दो माह  पहले आत्महत्या कर ली  थी | आज युवक का शव करीब 3542 किलोमीटर की दूरी तय करके तुर्की होता  हुआ बरेली पहुंचा है | शव को को भारत सरकार के सहयोग से बरेली लाया गया  है | मृतक अपने माता पिता की इकलौती  संतान थी | अब उसके बाद उसके घर में केवल एक बूढ़ी मां है | परिजनों के मुताबिक मृतक को अच्छा काम दने की बात कहकर बुलाया गया लेकिन वहां उसे अच्छा काम नहीं दिया गया , जिससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली | मृतक की मां को जब से इस बात का पता लगा तब उनका बुरा हाल था लेकिन अब उनके आंसू सूख चुके है | वह अपने हालात और उनके बेटे के साथ हुई घटना को लेकर मीडिया को सब कुछ बता रही है |

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक  बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के  सराय खाम मोहल्ले का रहने वाला   मोहम्मद शाहबाज (24 वर्ष ) दिसंबर 2021 में सऊदी अरब रोजगार की तलाश में गया था। बरेली के कुछ लोगो ने उसे वहां काम पर भेजा था। बताया जाता है उसे जो काम बताकर सऊदी अरब भेजा गया था वो काम नही करवाया गया। बल्कि उससे वहां मजदूरी करवाई जा रही थी। जिससे आहत होकर उसने 25 मार्च को सऊदी अरब में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 मार्च को सऊदी अरब में आत्महत्या के बाद उसके शव को हॉस्पिटल में सुरक्षित रखवा दिया गया था ।

मृतक की मां  मीना ने बताया कि उनका बेटा शाहबाज को पहली बार  सऊदी गया तो काम नहीं मिला ,फिर दूसरी बार काम की तलाश में दुबई गया तो उसे टिकट कराकर दोबारा बुलवा  लिया | तीसरा बार वह फिर चला गया हालाँकि उसे उन्होंने मना किया लेकिन वह नहीं माना | शाहबाज को दुबई में अच्छा काम देने की बात कही गई थी लेकिन वहां अच्छा काम नहीं दिया गया | तीन महीने तक वहां काम किया , फिर उसने आत्महत्या कर ली इससे ज्यादा तो ऊपर वाला या फिर वही बता सकता था क्यों उसने आत्महत्या की | सऊदी में मौजूद भारतीय एम्बेसी ने उनकी काफी मदद की , इनके ही मदद से उनके बेटे शाहबाज का दो महीने के बाद शव आ रहा है | उन्होंने  भारत सरकार से सऊदी अरब से बेटे का शव अपने वतन लाने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद भारत सरकार की मदद से शव को दिल्ली तक लाया गया है । वही खबरों के मुताबिक शाहबाज के शव को सुपुर्दे खाक भी बरेली में कर दिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!