लुधियाना : पंजाब सरकार ने राज्य में स्टांप पेपर को पूरी तरह खत्म करने की नीति पर काम शुरू कर दिया है, जिसके बाद राज्य में सभी काम ई-स्टांपिंग के जरिए किए जाएंगे. इसकी पुष्टि करते हुए सरकार के वित्त आयुक्त राजस्व अनुराग अग्रवाल द्वारा जारी अधिसूचना में 31 जुलाई 2022 तक स्टांप पेपर की वैधता और उसके बाद ई-स्टांपिंग प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई है।
20,000 रुपये से कम की राशि तक का स्टांप पेपर और उसके बाद ई-स्टांपिंग की जा रही है, जिसके तहत लोगों को बैंक में राशि जमा करने पर ई-स्टांपिंग वाउचर मिलते हैं। राज्य में स्टांप पेपर को खत्म करने की नीति पर काम कर रही राज्य सरकार ने अब स्टांप पेपर की वैधता 31 जुलाई तक तय की है, जिसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा. इस से आम लोगो को बहुत फायदा होगा और लोगो को सुविधा भी होगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 67