ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारतीय छात्रों के वीजा को लेकर अहम फैसला लिया है. सुनक ने भारतीय युवाओं को ब्रिटेन में काम करने के लिए हर साल तीन हजार वीजा देने का ऐलान किया है। ब्रिटिश सरकार का कहना है कि इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला भारत पहला देश है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि यूके-इंडिया प्रोफेशनल स्कीम की आज पुष्टि हो गई है। 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय डिग्री धारकों को यूके आने और दो साल के लिए काम करने के लिए 3,000 वीजा की पेशकश की गई थी।
Advertisement
ब्रिटिश सरकार ने यह फैसला इंडोनेशिया के बाली में पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद लिया है. भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक की नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात थी। इस बीच, ऋषि सूनाक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं को अब ब्रिटेन में जीवन का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यूके भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर भी बातचीत कर रहा है, जो यूके-भारत व्यापार संबंधों पर आधारित होगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3