Bareilly News: खुराफाती की अस्पताल में बम प्लांट करने की खबर से शहर में मचा हड़कंप , पुलिस खुराफाती की तलाश में जुटी ,

SHARE:

 

बरेली | शहर एक हॉस्पिटल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप मेसेज द्वारा बम से उड़ाने की धमकी देने से हड़कंप मच गया | हॉस्पिटल संचालक ने मामले  सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आ गए | अस्पताल पर तमाम पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की टीम भेजी गई | टीम  ने मामले की गंभीरता को देखते   हुए अस्पताल को खाली कराने के अस्पताल कोने कोने को खंगाला लेकिन किसी भी टीम को अस्पताल से किसी भी तरह का कोई बम नहीं मिला | हालाँकि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड़ पर रही है |
हॉस्पिटल में  बम होने की व्हाट्सएप से मिली सूचना :
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आरोग्य हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल संचालित करने वाले दिनेश को एक अजनबी नंबर से व्हाट्सएप मेसेज आया | मेसेज में बताया गया कि उसके अस्पताल में एक रिमोर्ट बम रखा गया है जो रिमोर्ट से संचालित होता है | इस का समय 2 बजे सेट किया गया है | अगर तुमने बम होने की सूचना पुलिस को दी तो जिंदगी भर पछताओगे | संचालक ने व्हाट्सएप्प पर धमकी  आने के बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी | हालाँकि हॉस्पिटल संचालक का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है | हॉस्पिटल में मरीजों का आना जाना लगा रहता है | इस घटना की वजह से कई गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा है |
पुलिस खुराफाती की तलाश में जुटी  :
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि हॉस्पिटल में बम रखने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वॉड मौके पर आई है | डॉग स्क्वॉड के साथ बम निरोधक दस्ता टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है | फिलहाल अभी कोई ऐसी चीज प्रतीत नहीं हो रही है | जिस नंबर से बम होने की सूचना दी गई है उसको भी तस्दीक किया जा रहा है | मौके पर पुलिस बल मौजूद है |
खुराफाती पुलिस को कर रहे है परेशान :
पिछले कुछ सालों में कई मामले सामने आये है जहां खुराफातियों ने  गलत सूचना देकर पुलिस को परेशान किया है | हाल में  एक खुराफाती ने  बरेली सहित मुरादाबाद स्टेशन को बम उड़ाने की धमकी दी गई थी  तब भी पुलिस को अपने जरुरी काम छोड़कर  स्टेशन पर सर्च अभियान चलाना पड़ा था | 
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!