उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है | जहां एक बुजुर्ग ने एक 25 वर्षीय युवक पर उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है | महिला के बुजुर्ग पति ने युवक के रिश्तेदारों से कई बार पत्नी को वापस भेजने की मांग की । लेकिन उसकी पत्नी को वापस नहीं भेजा गया । जब उसने विरोध किया तो युवक के परिजनों ने बुजुर्ग को लाठी – डंडों के साथ खुरपी मारकर बुरी तरह घायल कर दिया । घायल बुजुर्ग को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है , जहां डॉक्टर ने उनकी हालत स्थिर बताई है । बिशारतगंज क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला उमाशंकर उसकी पत्नी को अपने साथ भगा कर ले गया | वह करीब 15 दिन से युवक के परिजनों से पत्नी को वापस दिलवाने की मांग कर रहा था । रामचंद्र का यह भी आरोप है कि इस दौरान युवक कई बार गांव पहुंचा आज भी युवक घर आया था | जब उसने युवक से उसकी पत्नी वापस भेजने की गुहार लगाई । लेकिन वह नहीं पसीजा । उसने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की । जिसके बाद आरोपी और उसके घर वाले भड़क गए । पांच से छह लोगों ने उसे बुरी तरह से डंडों से पीट पीटकर घायल कर दिया । किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे | बुजुर्ग को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बुजुर्ग की पत्नी को बरामद कर लिया जाएगा ।
