24घण्टे बाद भी नदी में डूबे किशोर का शव नहीं मिला

SHARE:

 

शीशगढ़।बुधवार को किच्छा नदी में तहेरे भाई के साथ मछली पकड़ते समय डूबे किशोर का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला।दूसरे दिन सुवह से ही मोटर वोट से एन डी आर एफ की टीम नदी में किशोर के शव की तलाश करती रही।शाम चार बजे तलाश बन्द कर दी गईं।मौके पर तहसीलदार बहेड़ी और इंस्पेक्टर शीशगढ़ पुलिस बल के साथ डटे रहे।

ज्ञात हो कि बुधवार को गाँव परेवा निवासी अमान पुत्र इजाज अहमद अपने तहेरे भाई समीर के साथ शाम चार बजे मदनापुर घाट पर मछली पकड़ते समय नदी में डूब गया था। देर रात तक स्थानीय तैराको ने नदी में किशोर को तलाश किया।मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला।गुरुवार सुवह तहसीलदार बहेड़ी और इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम पुलिस बल और एन डी आर एफ की टीम के साथ मौके पर पहुँचे।दिन भर मोटर वोट से तलाश करने पर भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिला।शाम चार बजे अभियान को विराम देकर टीम वापस लौट गईं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!