बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उम्र में करीब 20 साल बड़े पति की कम उम्र की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। तीन साल से चल रहे प्रेमप्रसंग और साथ रहने की चाहत ने इस हद तक अंधा कर दिया कि विवाहिता ने सुहाग उजाड़ने में जरा भी संकोच नहीं किया। बरेली पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिरौली थाना क्षेत्र में हुई सुरेश पाल की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच उम्र का करीब 20 वर्ष का अंतर था। कम उम्र की पत्नी ममता का गांव के ही युवक होतम से पिछले तीन सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों पति-पत्नी के रिश्ते को बोझ मानने लगे थे और साथ रहने का रास्ता तलाश रहे थे।
पुलिस के अनुसार, ममता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन सामाजिक दबाव और हालात आड़े आ रहे थे। इसी बीच दोनों ने मिलकर सुरेश पाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्या से पहले कई महीनों तक योजना बनाई गई और सही मौके का इंतजार किया गया।
घटना वाली रात ममता ने पति को बातचीत में उलझाए रखा, वहीं प्रेमी होतम ने हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर सुरेश पाल की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने आलाकत्ल छुपाने और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दिया गया, हथियार को साफ किया गया और घटना को सामान्य मौत का रूप देने की साजिश रची गई।
हालांकि पुलिस की तकनीकी जांच और सख्त पूछताछ के आगे दोनों ज्यादा देर टिक नहीं सके। कॉल डिटेल्स और डिजिटल सबूतों ने पूरे प्रेमप्रसंग और हत्या की साजिश को उजागर कर दिया। पूछताछ में होतम ने जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ पति की हत्या को अंजाम दिया था। आज पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट के सामने पेश किया है ।



