20 घंटे बाद मिली 172 गांवों को बिजली आपूर्ति

SHARE:

आंधी में विद्युत तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति हो गई थी बाधित

शीशगढ़। बीती रात आई तेज आंधी से बिजली के तारों पर पेंड़ गिरने से शीशगढ़ कस्बा सहित 170 गांवों की बिजली आपूर्ति 20 घंटे ठप्प रही कड़ी मशक्कत के बाद बिजली कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति को चालू किया तो ग्रामीणों को राहत की सांस मिली।

 

बुधवार रात करीब 7 बजे आई आंधी में ग्राम ढकिया डाम से लेकर शेरगढ़ तक दर्जनों गांवों में पेड़ बिजली के तारों पर गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई थी। बिजली कर्मचारियों ने रात्रि में फाल्ट तलाशने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण फाल्ट नहीं मिल सका।

 

सुबह अंधेरे में ही अवर अभियंता संतोष शर्मा अपनी टीम के लाइन मैंन जगदीश ,शमशाद, वीरेंद्र ,नीरज आदि को साथ लेकर निकल पड़े आधी में पेड़ गिरने से दर्जनों गांवों में बिजली के तार पेड़ की टहनियों से दबे पड़े थे।करीब 300 पेड़ो की टहनियों को काटकर उनमें दबे तारों को बाहर निकाला गया एवं गिरे पड़े पेड़ो को हटवाकर रास्ता बनाया गया। तब कही 20 घंटे बाद सफलता मिली दोपहर करीब तीन बजे बिजली आपूर्ति चालू हुई तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली जब तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हुई अवर अभियंता संतोष शर्मा ने किसी भी कर्मचारी को कही जाने नहीं दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!