लोक अदालत में निपटाए गए 195 मामले, 24 हज़ार से अधिक वसूला जुर्माना

SHARE:

बरेली । तहसील नवाबगंज के,नगर की मुंसिफ कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट अमरनाथ की मौजूदगी में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया।मुंसिफ कोर्ट में लगी लोक अदालत में 255 मुकदमों को शामिल किया गया था जिनमें से 195 मामलों का निस्तारण किया गया। इतना ही नहीं इनसे 24670 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

 

इसमें युवा अधिवक्ता राजीव गंगवार, मो ताहिर अंसारी, ज्वाला प्रसाद श्रीवास्तव, निज़ाम हैदर जैदी, जुनैद अहमद, दीपक कुमार, उमेश कुमार एड आदि अधिवक्ताओं ने मुकदमे सुलटाने में अहम भूमिका निभाई। लोक अदालत में चैक, फौजदारी आदि मुकदमों को समझौते के आधार पर सुलटाया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!