बरेली । उड़ीसा से करीब 1400 किलोमीटर दूर से दिल्ली भेजा जा रहा 153.69 किलो गांजा बरेली पुलिस की मुस्तैदी के चलते पकड़ा गया । भमोरा पुलिस ने इंटरस्टेट गांजा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक ट्रक, मोबाइल फोन और करीब एक करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के मुख्य सरगना राकेश यादव और फरमान फरार हैं। शुक्रवार रात रम्पुरा–विशारतगंज रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। चालक और उसके साथी पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने लगे, लेकिन टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अकरम (22) और इस्लाम खां (55) निवासी रामपुर के हैं। ट्रक की तलाशी में 153.69 किलो गांजा मिला, जिसके बाद ट्रक को सीज कर थाने ले जाया गया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे एक महीने से फरमान के ट्रक पर काम कर रहे थे। राकेश यादव और फरमान ने 40 हजार रुपये में उड़ीसा से गांजा लाने और बिसौली (आस्कपुर स्टेशन) तक पहुंचाने की डील की थी, जहां से माल दिल्ली भेजा जाना था।
हाईवे पर सख्त चेकिंग से बचने के लिए वे लोकल रोड से जा रहे थे, लेकिन बरेली पुलिस की तत्परता से पकड़ लिए गए। अकरम अनपढ़ है और एक साल से ट्रक ड्राइवर है। इस्लाम खां भी अशिक्षित है और उसके भाई की पहले इसी धंधे में जेल में मौत हो चुकी है।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर चल रहे अभियान में यह बड़ी सफलता मिली है। बरेली पुलिस इस वर्ष अब तक 464 लोगों को मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार कर चुकी है और 35 करोड़ रुपये से अधिक के नशे के पदार्थ बरामद कर चुकी है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि फरार सरगनाओं की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जाएंगी।
थाना प्रभारी सनी चौधरी की अगुवाई में लगातार हो रहे खुलासे
भमोरा में तैनात सनी चौधरी के अगुवाई में लगातार पुलिस शानदार कार्रवाई कर रही है। भमोरा पुलिस ने हाल के दिनों में कई मादक मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने के साथ हत्या का खुलासा करने के साथ कई अन्य केसों का भी खुलासा किया है।




