शीशगढ़ (बरेली)।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 जुलाई को एक ग्रामीण की 13 वर्षीय बेटी परिजनों को बिना बताए घर से कुछ ज़ेवरात लेकर लापता हो गई थी। परिजनों ने गदरपुर, उत्तराखंड निवासी आरिफ पुत्र नामालूम के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने जब बालिका को बरामद किया और पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बालिका ने बताया कि आरोपी का नाम आरिफ नहीं, बल्कि मनोज पुत्र सिपाही लाल है, जो ग्राम बल्ली का निवासी है और रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि बालिका और युवक के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध थे।
शीशगढ़ थाने के इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि बालिका की बरामदगी के बाद आरोपी की पहचान और वास्तविकता स्पष्ट हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 26