कटना नदी में डूबने से 11 साल की साजिया की मौत, गांव में मातम

SHARE:

खुदागंज (शाहजहांपुर)। खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरपुर सुथा में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कटना नदी में भैंस चराते समय 11 वर्षीय साजिया पुत्री अमजद का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई। हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक, साजिया अपने गांव की अन्य किशोरियों के साथ नदी किनारे भैंस चराने गई थी। भैंस पानी में चली गई तो वह उसे बाहर निकालने लगी, इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव में बह गई। कुछ ही पलों में साजिया पानी में गायब हो गई। साथ मौजूद किशोरी ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को भी सूचना दी गई। खुदागंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक टीकम सिंह, उपनिरीक्षक सुमित कुमार, कांस्टेबल सावन मलिक, अजय कुमार, लेखपाल प्रभात कुमार, कानूनगो चंद्राकिशन श्रीवास्तव और तहसीलदार दीपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। जिले से आई गोताखोर टीम ने काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका।

साजिया पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और उसकी मौत से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!