11 किलो डोडा पोस्त के साथ अभियुक्त गिरफ्तार , 

SHARE:

बरेली।  जीआरपी बरेली द्वारा  शांति व्यवस्था के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक संदिग्ध को  11 किलो  किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया।  इसी बीच अभियुक्त का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहा है । जीआरपी ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं जीआरपी ने बरामद हुए 11 किलो डोडा पोस्त की कीमत एक लाख 60 रुपए के आसपास बताई है। जीआरपी इंस्पेक्टर से मिली जानकारी के  मुताबिक जंक्शन के प्लेटफार्म 5 पर चेकिंग अभियान के तहत टीन शेड में एक संदिग्ध आदमी बैठा हुआ दिखाई दिया।
जब टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 11  किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। जीआरपी के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त का नाम अजीत सिंह पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सिरोही  थाना भमोरा  , जिला बरेली है। घटना में शामिल  एक अन्य अभियुक्त अजित पुत्र स्वर्गीय मुनेंद्र निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बिनावर जिला बदायूं फरार है।  जीआरपी ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज करने के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है। साथ ही दूसरे अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!