सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा से  मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, मामले की पुलिस से शिकायत ,

SHARE:

कमलेश शर्मा 

शाहजहांपुर –  समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा की पुत्र वधु अर्चना वर्मा को किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर से जान से मारने की धमकी दी गई है। सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया लगभग 3 बजे उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया कि आप 10 लाख रुपये पहुंचा दो वर्ना आपको पूरे परिवार सहित जान से मार देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पहले उनके पति राजेश वर्मा के मोबाइल पर फोन आया लेकिन वह बाहर थे व्यस्तता के कारण उन्होंने फोन नही उठाया तो उसके बाद उनके नम्बर पर फोन आया।

 

 

जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने कहा कि 10 लाख रुपये पहुंचा दो नहीं तो तुम्हें परिवार सहित जान से मार देंगे। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। अर्चना वर्मा के पति राजेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही धमकी मिलने पर अर्चना वर्मा के परिवार के लोग सहम गए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!