जमीन खरीद फरोख्त का झांसा देकर षडयंत्र के तहत हड़पे 02 लाख 30 हजार रूपये, रिर्पोट दर्ज

SHARE:

मीरगंज (बरेली)। जमीन फरोख्त करने के नाम पर झांसा देकर कुछ शातिरों ने एक युवक को झांसे मेंं लेते हुए धोखाधड़ी एवं षडयंत्र रचकर दो लाख 30 हजार रूपये हड़प लिए। और जब दिए गये रूपये मांगे तो गाली गलौंच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी तक मिली। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर दो आरोपियों के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में मुकददमा दर्ज कर लिया गया।

 

जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी मनोज कुमार पुत्र रामदास के मुताबिक थाना शाही के गांव म्यूढ़ी निवासी राजीद पुत्र साजिद ने उससे मुलाकात करते हुए जमीन व प्लाट खरीद फरोख्त करने की बात बताई। जिस पर उसने सही जमीन मुनासिब दरों पर खरीदने हेतु कहा। जिस पर राजीद ने सगीर अहमद निवासी गांव बरी समसपुर थाना बिनावर जनपद वदायूं द्वारा जमीन बेंचे जाने के बाबत बताते हुए कहा कि वह उसके मिलने वाले जान पहचान के हैं और सही दर पर जमीन दिलवा देगा। यह कहते हुए झांसे में लेकर राजीद ने उससे बतौर व्याना के 2,30,000 रूपये ले लिए।

 

लेकिन उसके 15 दिनों बाद राजीद ने कहा कि जमीन मालिक की मौत हो चुकी है जिसके कारण अब यह जमीन नहीं बिक सकेगी। और कोई और जमीन एक माह के अंदर ही देखकर खरीदबा देंगे। और काफी इंतजार करने करने के उपरांत जमीन नहीं मिलने पर उसने आरोपी राजीद से अपने दिए हुए रूपये वापस कई बार तकादा करते हुए मांगे। जिस पर आरोपी रूपये दिए जाने के बाबत कई बहाने बाजी करता रहा। पीड़ित का आरोप है कि कई बार कहने एवं पुलिस तक मामले की शिकायत करने पर उपरोक्त आरोपी ने उसे गाली गलौंच दी और जान से मारने की धमकी भी दी।

 

इस मामले में जब उसने जानकारी की तो जिस जमीन के मालिक को राजीद मरा होना बता रहा था, वह जिन्दा है।इस मामले में मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार की तहरीर के तहत दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!