हर्षोल्लास से मनायी गई गांधी जयंती के साथ लालबहादुर शास्त्री जयंती,

SHARE:

बरेली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0  लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बरेली  रोहित सिंह सजवाण द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में   दोनों महापुरूषों की चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित सभी पुलिस अधि0 एवं कर्मचारियों  को महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए, सर्व धर्म सदभाव, आदर्श जीवन को अपनाने, एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने, अपने-अपने कार्यो का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए  शपथ दिलाई गयी , एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण के प्रति भी  जागरूक किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध ,  पुलिस अधीक्षक यातायात व  अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे । साथ ही जनपद के क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों व थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0  लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!